भारत - प्रशांत आर्थिक मंच की लॉस एंजेल्स में पहली बैठक
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने लॉस एंजिल्स में आयोजित भारत - प्रशांत आर्थिक मंच(IPEF) की पहली व्यक्तिगत मंत्रिस्तरीय बैठक में भाग लिया।
इंडो पैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क की मंत्रीस्तरीय बैठक में भारत प्रशांत क्षेत्र से जुड़े देशों के साथ अर्थव्यवस्था ,सुरक्षित व्यापार ,स्वच्छ ऊर्जा,नौकरी में वृद्धि और पारस्परिक हित के क्षेत्रों पर चर्चा हुई। इसमें भारत,अमेरिका,जापान, ऑस्ट्रेलिया समेत 14 देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए थे।बैठक में पीयूष गोयल ने आईपीईएफ मंत्रीस्तरीय के साथ - साथ अमेरिका,ऑस्ट्रेलिया,जापान और वियतनाम के अपने समकक्षों से भी मुलाकात की।इसके साथ ही पीयूष गोयल ने कहा कि यह समान विचारधारा वाले देशों का एक सामूहिक समूह है जहां भविष्य में आपूर्ति श्रृंखला में कोई व्यवधान नहीं है। आईपीईएफ यह सुनिश्चित करने के लिए काम करेगा कि हिंद - प्रशांत क्षेत्र सुरक्षित व्यापार के लिए खुला रहेगा।
भारत ही नही बल्कि पूरी दुनिया के लिए इंडो पैसिफिक क्षेत्र व्यापार और सुरक्षा के साथ कई अन्य मुद्दों के लिए अहम है।जिस पर चीन,अमेरिका ,जापान, ऑस्ट्रेलिया समेत इसके आस पास के देशों की निगाहें इस पर टिकी रहती है।इसी पर फोकस करते हुए क्वाड सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन ने आईपीईएफ (भारत - प्रशांत आर्थिक फ्रेमवर्क) का गठन किया था।
आइए जानते है आईपीइएफ क्या है और किन किन मुद्दों पर चर्चा हुई....
IPEF क्या है
इंडो पैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क मई 2022 को अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन द्वारा शुरू की गई एक आर्थिक पहल है।बाइडेन ने इसे "21वी सदी की अर्थव्यवस्था के लिए नए नियम लिखने के रूप में " बताया है।इसके मुख्यतः चार स्तंभ है -
1. निष्पक्ष और लचीला व्यापार
2.आपूर्ति श्रृंखला लचीलापन
3.इंफ्रास्ट्रक्चर ,स्वच्छ ऊर्जा और डी कॉर्बोनाइजेशन
4.कर और भ्रष्टचार विरोधी
चीन पर अधिक निर्भरता के कारण कोविड के दौरान देखी गई गंभीर आपूर्ति श्रृंखला व्यवधान के परिणामस्वरूप इस आर्थिक पहल का गठन किया गया। क्योंकि सभी देशों को मूल रूप से आत्मनिर्भरता की आवश्यकता है।
आपको बता दें कि IPEF में 14 सदस्य देश है जिसमें अमेरिका,भारत ,जापान ,
ऑस्ट्रेलिया,इंडोनेशिया,दक्षिण कोरिया,सिंगापुर,न्यूजीलैंड, थाइलैंड,वियतनाम, फिजी ,ब्रूनेई,फिलीपींस,मलेशिया शामिल है।
किन मुद्दों पर चर्चा हुई
भारत - प्रशांत आर्थिक मंच की बैठक में इंडो पैसिफिक क्षेत्र में लचीला ,स्थिरता,समावेशिता,
निष्पक्ष अर्थव्यवस्था और प्रतिस्पर्धात्मक को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सदस्य देशों के बीच आर्थिक साझेदारी को मजबूत करने और सुरक्षित खुले व्यापार के मुद्दों पर चर्चा हुई।इसके साथ ही सदस्य देशों के आपसी हित जैसे ऊर्जा,डिजिटल अर्थव्यवस्था,व्यक्तिगत डेटा आदि पर भी चर्चा हुई।
आईपीएफ बैठक के इतर पीयूष गोयल ने अमेरिकी समकक्षों से मुलाकात की। पीयूष गोयल अमेरिका भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार है साथ ही अमेरिका भारत के और करीब आने के लिए तैयार है।अमेरिका - भारत व्यापार नीति फोरम भी जल्द ही आयोजित करेगा।
Write a comment ...