मोहम्मद जुबैर सुर्खियों में क्यों ?

कौन हैं मोहम्मद जुबैर ?

फैक्ट चेकिंग वेबसाइट alt news के संस्थापक मोहम्मद जुबैर हैं। ऑल्ट न्यूज प्रविदा मीडिया फाउंडेशन के तहत काम करता है जो कि एक गैर लाभकारी संस्था है। हाल ही में 4 साल पहले 2018 के पुराने एक ट्वीट में धार्मिक भावनाओं को आहत करने के मामले में जुबैर को गिरफ्तार किया गया था, तबसे वे सुर्खियों में बने हुए हैं।बाद में उनके खिलाफ आपराधिक साजिश,सबूत मिटाने और विदेशी फंडिंग नियमों के उल्लंघन का मामला भी दर्ज किया गया है।उनके एक दूसरे ट्वीट के कारण सीतापुर में उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हो गया है।सबसे पहले यूपी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया लेकिन यह मामला दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक2018 में जुबैर ने एक फोटो ट्वीट किया था जिसमें हनीमून होटल का नाम बदलकर एक हिंदू देवता का नाम लिख दिया था।जिसके तहत उनके ऊपर आईपीसी की धारा 153A और 295 के तहत केस दर्ज हुआ था।हालंकि सुपर्मकोर्ट से मोहम्मद जुबैर को सीतापुर में दर्ज मुकदमे से अंतरिम जमानत मिल गई है।जिसका दिल्ली केस से कोई लेना देना नही है।दिल्ली पुलिस ने जुबैर को नए केस प्रविदा मीडिया फाउंडेशन में विदेशी फंड लेने के कारण धारा 120B और 201 और विदेशी योगदान अधिनियम के धारा 35 के तहत मामला दर्ज किया है। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि मोहम्मद जुबैर ,प्रतीक सिन्हा और निर्झरी के साथ प्रवीदा मीडिया फाउंडेशन के निर्देशक है। जिसको लेकर दिल्ली पुलिस ने दावा किया है कि प्रविदा मीडिया फाउंडेशन को पाकिस्तान,सीरिया,बहरीन, कतर, यूएई आदि देशों से धन प्राप्त हुआ है।इसलिए FCRA की धारा 35 प्रविदा मीडिया फाउंडेशन पर लगाई गई है।जुबैर के खिलाफ नहीं है।

Write a comment ...

Write a comment ...

Pooja Pandey

आईआईएमसी दिल्ली, हिंदी पत्रकारिता