आधुनिक तकनीक से लैस पीएम संग्रहालय...

अगर आप भी घूमने-फिरने के साथ-साथ नॉलेज गेन करने के शौकीन हैं, तो आपकी मेहमान नवाजी के लिए एक शानदार जगह बनकर तैयार है। दिल्ली के तीन मूर्ति कॉम्प्लेक्स में स्थित प्रधानमंत्री संग्रहालय ऐसी ही एक खूबसूरत जगह है, जहां पर आप भ्रमण के साथ-साथ अनेक चीजों के बारे में जान सकते हैं। 14 अप्रैल 2022 को पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्रियों को समर्पित इस अत्याधुनिक तकनीकों से लैस म्यूजियम का अनावरण किया था, जिसे आम जनता के लिए खोल दिया गया है। उद्घाटन के मौके पर पीएम मोदी ने कहा था कि देश के सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों ने अपने-अपने कालखंड में अनेक काम किए हैं और राष्ट्र के निर्माण में उनका अहम योगदान है।

आइए जानते हैं प्रधानमंत्री संग्रहालय की विशेषताओं के बारे में-

प्रधानमंत्री संग्रहालय बनाने की अनुमति 2018 में दी गई थी। इस म्यूजियम में पूर्व प्रधानमंत्रियों के जीवन काल उनके संघर्ष और राजनीतिक सफर को बखूबी दर्शाया गया है। म्यूजियम पूरी तरह से हाईटेक है जिसमें भारत के इतिहास को सहेजते हुए भविष्य की झलकियां दिखाई गई हैं। पूर्व प्रधानमंत्रियों के जीवन काल से जुड़ी कई भौतिक चीजें इस म्यूजियम में मौजूद हैं। इसमें उनके द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सामान, उनकी पसंदीदा चीजें एवं दर्जनों साक्षात्कार मौजूद हैं। इसके अलावा इस संग्रहालय में तकनीक के सहारे पूर्व प्रधानमंत्रियों के भाषण होलोग्राम के रूप में लाइव जैसा देखा-सुना जा सकेगा।

संग्रहालय में पर्यटकों के लिए हर शाम लाइट एंड साउंड शो का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें अत्याधुनिक लाइट्स के माध्यम से कई तस्वीरें कई जानकारियां लोगों को दी जाएगी। इस संग्रहालय में अगर आप आते हैं तो पूर्व प्रधानमंत्रियों के साथ आप अपनी जीवंत तस्वीरें ले सकते हैं। अनावरण के दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि एक सामान्य परिवार, साधारण गांव से आने वाले लोग भी हमारे देश में प्रधानमंत्री बने हैं। इस संग्रहालय में देश के पूर्व 14 प्रधानमंत्रियों की जीवन यात्रा, उनके संघर्ष, उनके कार्यकाल के दौरान उत्पन्न हुई चुनौतियों के बारे में बखूबी दर्शाया गया है। इस संग्रहालय का लुत्फ उठाने के लिए आप टिकट ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यम से खरीद सकते हैं।

यहां से बुक कर सकते हैं टिकट

सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट pmsanghralaya.gov.in से आप ऑनलाइन टिकट खरीद सकते हैं या आप संग्रहालय पहुंचकर भी टिकट ले सकते हैं।

पांच श्रेणियों में बांटे गए हैं टिकट

टिकटों को 5 श्रेणी में बांटा गया है जिसकी न्यूनतम कीमत ₹75 है और अधिकतम ₹200 रखी गई है। हालांकि फिलहाल सिर्फ संग्रहालय देखने की बुकिंग हो रही है जिसके लिए आपको ऑनलाइन माध्यम से ₹100 और ऑफलाइन में ₹110 खर्च करना होगा। वहीं संग्रहालय प्लस लाइट और साउंड शो देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 150 ऑनलाइन और 160 ऑफलाइन देने होंगे। इतनी ही कीमत आपको संग्रहालय प्लस प्लैनेटेरियम का लुत्फ उठाने के लिए चुकानी होगी। अगर आपके पास पैसे थोड़े ज्यादा हो और आप इस संग्रहालय की हर एक चीज को देखना चाहते हैं तो उसके लिए आपको संग्रहालय प्लस प्लैनेटेरियम प्लस लाइट एंड शो का टिकट खरीदना होगा। इसके लिए आपको ₹200 चुकाने पड़ेंगे। इसी तरह लाइट एंड साउंड शो के लिए आपको सिर्फ ₹75 का टिकट लेना होगा

देर किस बात की पूर्व प्रधानमंत्रियों की जीवन यात्रा और उनके कालखंड को समझने के लिए इस खूबसूरत संग्रहालय जरूर जाइए, ताकि आप भी उनसे प्रेरणा लेकर एक सजग नागरिक के रूप में राष्ट्र निर्माण में योगदान दे सकें।

Write a comment ...

Write a comment ...

Pooja Pandey

आईआईएमसी दिल्ली, हिंदी पत्रकारिता