नीति आयोग के नए सीईओ परमेश्वरन अय्यर

भारत सरकार की प्रमुख नीतिगत संस्था नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत की जगह नए सीईओ परमेश्वरन अय्यर को नियुक्त किया गया।कार्मिक मंत्रालय के आदेशानुसार अय्यर 2 साल के लिए या अगले आदेश तक इस पद पर बने रहेंगे।

यूपी कैडर के 1981 बैच के आईएएस अधिकारी अय्यर एक प्रसिद्ध स्वच्छता विशेषज्ञ है।2016 से 2020 के बीच प्रधानमंत्री की सबसे प्रमुख योजना स्वच्छ भारत मिशन की अगुवाई करने वाले पूर्व पेयजल व स्वच्छता सचिव के पद पर रहे हैं।अय्यर सयुंक्त राष्ट्र में एक वरिष्ठ ग्रामीण जल स्वच्छता के विशेषज्ञ के रूप में भी काम किया हैं।अय्यर 2009 में भारतीय प्रशासनिक सेवा से स्वेच्छा से सेवानिवृत्त ले लिए थे।

नीति आयोग क्या हैं -

नीति आयोग भारत सरकार का थिंक टैंक हैं।जो केंद्र और राज्य के बीच इंटरफेस का काम करता हैं।यह सहकारी संघवाद के रूप में राज्यों की समान भागीदारी सुनिश्चित करता हैं।ज्ञान और इनोवेशन(नवोन्मेष) का हब हैं।इसकी स्थापना 1 जनवरी 2015 को योजना आयोग के स्थान पर हुई थी।इसके अध्यक्ष प्रधानमंत्री होते हैं।नीति आयोग भारत सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों के कार्यान्वयन की प्रगति पर नजर रखता हैं।

नीति आयोग प्रभावी शासन के 7 स्तंभ

1- प्रो पीपल: यह जन समर्थक हैं क्योंकि समाज और व्यक्तियों दोनों की आकांक्षाओं को पूरा करता हैं।

2- प्रो एक्टिविटी:यह नागरिकों की जरूरतों का अनुमान लगाने और प्रतिक्रिया देने पर केंद्रित हैं।

3-भागीदारी: इसमें आम जनता की भागीदारी शामिल होती है।

4-सशक्तिकरण: लोगों को,विशेष रूप से महिलाओं को,उनके जीवन के सभी हिस्सों में सशक्त बनाना।

5-समावेश: नीति आयोग उन सभी लोगों को शामिल करना सुनिश्चित करता है जहां सभी लोग जाति,पंथ या लिंग की परवाह किए बिना शामिल हैं।

6-समानता:इसका मुख्य उद्देश्य सभी लोगों को समान अवसर पहुंचाना।

7-पारदर्शिता:सरकार को पारदर्शी और उत्तरदायी बनाना।

Write a comment ...

Write a comment ...

Pooja Pandey

आईआईएमसी दिल्ली, हिंदी पत्रकारिता